राज्य सरकार, दरभंगा सैन्य एयरपोर्ट के निर्माण के लिए 121 करोड़ रुपए और पटना मेट्रो के लिए 50 करोड़ रुपए देगी। यह राशि इस वर्ष इन योजनाओं के लिए अतिरिक्त राशि होगी, जिससे इस वर्ष काम हो सकेगा। दरभंगा एयरपोर्ट का काम अंतिम चरण में है। पटना मेट्रो का काम शीघ्र शुरू होने वाला है। सरकार की इस पहल से पटना मेट्रो को पटरी पर लाने की जमीनी कसरत और आगे बढ़ी है। शुक्रवार को बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने वर्ष 2019-20 का प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया। इसमें दरभंगा एयरपोर्ट और पटना मेट्रो के अलावा 24 अन्य योजनाओं के लिए 14330 करोड़ का प्रावधान किया गया है। दरभंगा एयरपोर्ट, इसमें पांचवीं सबसे बड़ी योजना है।
केंद्र सरकार की ‘उड़ान योजना’ के तहत दरभंगा एयरपोर्ट के जीर्णोद्धार को लेकर एक और अड़चन भी दूर हो गई है. रक्षा मंत्रालय ने दरभंगा एयरबेस के रनवे के मजबूतीकरण, टर्मिनल बिल्डिंग सहित अन्य विभिन्न निर्माण कार्य करने के लिए एनओसी जारी कर दी है. इस बात की जानकारी जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने कहा है कि रक्षा मंत्रालय के इस एनओसी के बाद जल्द ही दरभंगा एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आपको बता दें कि 19 सितंबर को ही दिल्ली की एक कंपनी को रनवे के मजबूतीकरण के लिए टेंडर फाइनल हो चुका है.
केंद्र सरकार की ‘उड़ान योजना’ के तहत दरभंगा एयरपोर्ट के जीर्णोद्धार को लेकर एक और अड़चन भी दूर हो गई है. रक्षा मंत्रालय ने दरभंगा एयरबेस के रनवे के मजबूतीकरण, टर्मिनल बिल्डिंग सहित अन्य विभिन्न निर्माण कार्य करने के लिए एनओसी जारी कर दी है. इस बात की जानकारी जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने कहा है कि रक्षा मंत्रालय के इस एनओसी के बाद जल्द ही दरभंगा एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आपको बता दें कि 19 सितंबर को ही दिल्ली की एक कंपनी को रनवे के मजबूतीकरण के लिए टेंडर फाइनल हो चुका है.