संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय दूतावास ने यहां आने वाले भारतीयों को सलाह दी है कि वह अपने पासपोर्ट का नवीनीकरण यात्रा करने से कम से कम छह महीने पहले करवा लें, ताकि यात्रा के दौरान उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. यह जानकारी मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली.
 
 
समाचार पत्र गल्फ न्यूज के मुताबिक, भारतीय दूतावास ने पासपोर्ट के नवीनीकरण को लेकर यह सलाह इसलिए जारी की है कि गर्मियों की छुट्टियों में यहां घूमने आने वाले लोगों को किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े.
 

अबु् धाबी में भारतीय दूतावास के काउंसलर एम राजामुरूगन ने कहा कि आने से पहले पासपोर्ट की वैधता अवधि की जांच करें, यात्रा दस्तावेज की जांच करें और यह न भूलें कि संयुक्त अरब अमीरात में रहने की अंतिम तारीख क्या है.
 
आवेदक पासपोर्ट की हमशकल फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से धोखाधड़ी नहीं हो इसे लेकर विदेश मंत्रालय ने अलर्ट जारी किया है. मंत्रालय ने इस संबंध में रीजनल पासपोर्ट अधिकारियों को पत्र भी लिखा है. राजस्थान के रीजनल पासपोर्ट अधिकारी राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने पासपोर्ट की वेबसाइट जैसी कई फर्जी वेबसाइट बनाने के मामले सामने आए हैं.

इन फर्जी वेबसाइटों से आवेदक को से धोखाधड़ी की जा रही है. इस वजह से विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट बनाने वाले लोगों के साथ धोखाधड़ी नहीं हो, इसे ध्यान में रखते हुए अलर्ट जारी किया है. इसलिए लोगों का आग्रह किया जा रहा हैं कि वे पासपोर्ट की सही वेबसाइट पर ही आवेदन करें. वेबसाइट का डोमेन नेम Gov.,.in,.com के नाम से सक्रिय है. यह फर्जी वेबसाइट लोगों से अधिक पैसा लेकर धोखाधड़ी करती है. इसे देखते हुए विदेशं मंत्रालय ने आग्रह किया है कि पासपोर्ट की अधिकारिक वेबसाइट www.passportindia. gov.in पर ही आवेदन करें.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *