एयरपोर्ट पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- एयरपोर्ट पर कट्टा के साथ धराया युवक
- पुलिस ने हथियार साथ किया गिरफ्तार
- 14 लोगों के ग्रुप के साथ युवक जाने वाला था दुबई
- पटना से चलकर दिल्ली और दिल्ली से जाने वाला था दुबई
इंडिगो विमान में चढ़ने वाला था वह
- वह पटना एयरपोर्ट से इंडिगो विमान से जा रहा था दिल्ली
- चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ की टीम ने युवक को पकड़ा
- युवक के बैग से एक टिफिन मिला जिसके अंदर वह छिपाकर ले जा रहा था देसी कट्टा
पुलिस ने शुरू की छानबीन
- एयरपोर्ट थाना पुलिस को सौंप दिया गया है युवक
- वहां हो रही है पूछताछ
- सीआईएसएफ की टीम ने भी युवक से की थी शुरुआती पूछताछ
ये है युवक का नाम
- युवक ने अपना नाम मोहम्मद एजाज बताया
- वह नवादा जिले का रहने वाला है वह
- पटना पुलिस ने नवादा पुलिस को इस बारे में दी है जानकारी
- युवक की हिस्ट्री खंगालने का किया जा रहा है प्रयास
युवक को लेकर जताई रही है बड़ी आशंका
- युवक किसी वारदात को दे सकता था अंजाम
- पुलिस समय रहते उस पकड़ा
- वरना हो सकती थी कोई अप्रिय घटना
पटना एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह देसी कट्टे के साथ नवादा के एक युवक को हिरासत में लिया गया। युवक का नाम एजाज बताया जा रहा है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार विमान के उड़ान भरने से पहले युवक के सामानों की जांच के दौरान लगेज स्कैनर में देसी कट्टा पकड़ा गया। विमानन कंपनी के प्रतिनिधियों ने आनन फानन में सीआईएसएफ को सूचना दी।
सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट संदीप कुमार ने बताया कि सुबह करीब आठ बजकर चालीस मिनट पर युवक के लगेज में देसी कट्टा पाया गया है। युवक देसी कट्टे को लंच बॉक्स मं छिपकर ले जा रहा था। हिरासत में लिया गया युवक पटना से दिल्ली जा रहा था। सीआरपीएफ ने युवक को हिरासत लेकर एयरपोर्ट थाने को सौंप दिया गया है, जहां उससे पूछताछ जारी है।