आठ अगस्त से शुरू होगी इंडिगो की नई उड़ान
- भारत आने के बाद होगा यात्रियों के लिए होगा एक और ऑप्शन
- लोकल यात्रियों को होगा लाभ
- पटना से शुरू होगी इंडिगो की कोलकाता के लिए पहली एटीआर सेवा
- आठ अगस्त से फ्लाइट सं. 6E7178 रोजाना कोलकाता से शाम 5:45 बजे होगी रवाना
पटना एयरपोर्ट पर सात बजे पहुंचेगी वही फ्लाइट
- पटना एयरपोर्ट से 75 सीटों की क्षमता वाली यह फ्लाइट साढ़े सात बजे टेकऑफ के बाद
- पटना से शाम 7.30 बजे कोलकाता के लिए वापस रवाना होगी और वहां शाम 8.45 में पहुंचेगी यही विमान
- विमान में होगी 75 लोगों के बैठने की व्यवस्था
फिलहाल पटना से कोलकाता के लिए सात फ्लाइट कर रही है ऑपरेट
- इनमें इंडिगो की चार, स्पाइस जेट की दो और गो एयर की एक फ्लाइट है शामिल
- कोलकाता के लिए पटना से पहली फ्लाइट इंडिगो की सुबह 9:45 बजे करती है टेकऑफ
- जबकि आखिरी फ्लाइट स्पाइसजेट की है, जो शाम में 7:40 बजे है रवाना
पटना : आठ अगस्त से इंडिगो की कोलकाता के लिए नयी फ्लाइट शुरू होगी. एयरबस 320 या 319 की जगह इसके लिए छोटे एटीआर विमान का इस्तेमाल किया जायेगा, जिसमें केवल 75 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. फ्लाइट संख्या 6E7178 शाम 5.45 में कोलकाता से प्रस्थान करेगी और पटना शाम सात बजे पहुंचेगी.
पटना से शाम 7.30 बजे कोलकाता के लिए वापस रवाना होगी और वहां शाम 8.45 में पहुंचेगी. पटना से शुरू होने वाली यह इंडिगो की पहली एटीआर सेवा होगी. विदित हो कि एलायंस एयर ने लखनऊ और भोपाल के लिए पटना से सबसे पहले एटीआर सेवा शुरू की थी. उसके बाद जेट एयरवेज ने भी इलाहाबाद के लिए यह सेवा शुरू की.
लेकिन वर्तमान में यह दोनों सेवा बंद हो चुकी है और इंडिगो की एटीआर सेवा शुरू होने से फिर कई महीनों के बाद पटना एयरपोर्ट पर छोटे यात्री विमान दिखेंगे. इसका किराया बड़े विमानों की तुलना में कम होगा, लिहाजा कोलकाता रूट के उन यात्रियों को भी इससे कुछ हद तक राहत मिलेगी, जो ऊंचे विमान किराये से परेशान हैं.