- एयरपोर्ट पर गलत टूर गाइड लेकर पहुंचा विदेशी नागरिक
- सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स(CISF) ने पकड़ा
- फिर सीआईएसएफ ने दिल्ली पुलिस को सौंप दिया उसे
- अब दिल्ली पुलिस करेगी आगे की कार्रवाई
- दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पोर्ट की है यह घटना
- संपादित टूर गाइड के जरिए टर्मिनल-3 तक पहुंच गया था विदेशी नागरिक
- मामले को लेकर पुलिस ने दर्ज किया केस
- इससे पहले दिल्ली पुलिस ने बरामद किया था 50 किलोग्राम अफगान हेरोइन
- कुछ दिनों में पुलिस को मिली ये दूसरी बड़ी सफलता
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स(CISF) ने एक विदेश नागरिक को हिरासत में लिया है. विदेशी नागरिक संपादित टूर गाइड के जरिए टर्मिनल-3 तक पहुंच गया था.
इस विदेशी नागरिक को सीआईएसएफ ने दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है. दिल्ली पुलिस ही अब आगे की कार्रवाई करेगी. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने 50 किलोग्राम अफगान हेरोइन बरामद की है. बीते कुछ दिनों में पुलिस को मिली ये दूसरी बड़ी सफलता है. मंगलवार को पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत में कुंडली के मरियापुरी रोड पर स्थित एक कोल्ड स्टोरेज पर छापा मारा.
इस दौरान 102 डिब्बों में किशमिश लेकर 204 पॉलीपैक कार्डबोर्ड लेयरिंग के बीच छुपाए गए थे. जिसमें लगभग 50 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई. इस मामले में पुलिस ने अफगानिस्तान के 2 नागरिकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अफगानिस्तान नागरिकों में एक कंधार और एक हेलमंद का है.