• स्पाइसजेट का एक विमान क्षतिग्रस्त क्षतिग्रस्त हो गया।
  • टॉयलेट साफ करने वाली गाड़ी ने विमान के नीचले हिस्से में बड़ा छेद कर दिया।
  • यह घटना उस वक्त हुई जब स्पाइसजेट का विमान बोइंग 737 पार्किंग में खड़ा था।

 

  • इस दौरान विमान की सफाई कर रही टॉयलेट साफ करने वाली गाड़ी ने रगड़ मार दी।
  • जिससे विमान के नीचे का हिस्सा टूट गया।
  • जानकारी के अनुसार विमान के टॉयलेट में भरी गंदगी को ले जाने वाले वाहन में गिराने के दौरान यह घटना हुई।
UAE HINDI
@UAEHINDI
  • कुछ दिनों पहले, विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने स्पाइसजेट के दो पायलटों के लाइसेंस को रद्द कर दिया था।
  • डीजीसीए ने ये कार्रवाई स्पाइसजेट की जयपुर-मुंबई फ्लाइट की दुर्घटना के संबंध में की है।

 

  • दरअसल, 1 जुलाई को स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-6237 मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त फिसल गई थी।
  • हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था।

 

  • सोलह जुलाई को भी विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय दो पायलटों का फ्लाइट लाइसेंस 6 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया था।
  • स्पाइस जेट के पायलट सौरभ गुलिया और आरती गुणशेखरन के खिलाफ यह कार्रवाई की गई थी।
  • पायलटों पर आरोप था कि कोलकाता हवाईअड्डे पर विमान को उतारते समय रनवे के किनारे लगे लाइट मैनेजमेंट को नुकसान पहुंचाया है।
  • यह घटना दो जुलाई की है, फ्लाइट पुणे से कोलकाता जा रही थी।

 

  • डीजीसीए के आदेश में कहा गया है कि दोनों पायलटों ने अपने उत्तर संतोषजनक नहीं दिए हैं।
  • इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
  • स्पाइस जेट के विमान ने निर्धारित जगह से करीब 1,300 फीट बाद रनवे को टच किया था जिसकी वजह से विमान रनवे की सेंटर लाइन से दांयी ओर घूम गया और किनारे पर लगी लाइट्स को छूते हुए निकला।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *