• आज(गुरुवार) से एयर एशिया की नई फ्लाइट शुरू
  • लोगों के पास होगा एक और विकल्प
  • चंडीगढ़-दिल्ली के लिए गुरुवार से शुरू की गई है एयर एशिया एयरलांइस की नई फ्लाइट

 

  • एयरलाइंस ने शुरू में इस फ्लाइट का बेसिक किराया 1365 रुपये किया था निर्धारित
  • इस फ्लाइट के शुरू होने से चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के फ्लाइट शेड्यूल में हो जाएगी बढ़ोतरी
  • आज से चंडीगढ़ एयरपोर्ट से 33 घरेलू फ्लाइट्स का संचालन होगा

 

  • एयर एशिया की यह फ्लाइट (I-5553) दिल्ली से सुबह 10:40 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 11:50 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी
  • एक घंटे 10 मिनट का होगा यह सफर
  • वापसी में यह फ्लाइट (I-5554) चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दोपहर 12:50बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 1:55 बजे दिल्ली पंहुचेगी
  • एयर एशिया की इस फ्लाइट एयरबस -320 में तकरीबन 162 यात्रियों के बैठने की होगी व्यवस्था

 

  • एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से रनवे विस्तार के बाद अब बड़े विमानों का चंडीगढ़ एयरपोर्ट से हो रहा है संचालन
  • एयर एशिया के अधिकारियों माने तो इस फ्लाइट के लिए शुरू हो गई है बुंकिंग
  • फ्लाइट के लिए यात्री एयर एशिया की साइट पर जाकर करवा सकते हैं बुकिंग

 

मालूम हो कि ऑपरेशनल रीजन के चलते एयर इंडिया ने अपनी एक फ्लाइट को किया है रद
एयर इंडिया की एआई 443, 444 फ्लाइट 31 जुलाई से 10 अगस्त तक रहेगी रद
यह फ्लाइट सुबह 6:35 बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर लैंड होती है और सुबह 7:05 बजे से दिल्ली के लिए भरती है उड़ान
इसलिए एयर एशिया की फ्लाइट शुरू होने से लोगों को मिलेगा लाभ

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *