- भारत की रजधानी दिल्ली में शुक्रवार को ईद उल अजहा के चांद को देख लिया गया.
- इसके साथ ही बकरीद त्यौहार के तिथि का ऐलान भी कर दिया गया है.
- भारत में 12 अगस्त को बकरीद मनाया जाएगा.
- ईद उल जुहा जो बकरीद के नाम से भी जाना हैं, यह ईद उल फित्र के दो महीने नौ दिन बाद मनाया जाता है.
- फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम अहमद के अनुसार दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अलग अलग शहरों समेत देश के कई हिस्सों में चांद नजर आ गया है.
- लिहाजा बकरीद का त्यौहार 12 अगस्त, दिन सोमवार को मनाया जाएगा.
- वहीं इमारत-ए-शरिया हिंद ने भी ऐलान किया कि शुक्रवार शाम को इस्लामी महीने जुलहज्जा का चांद नजर आ गया है और शनिवार को इस्लामी कलैंडर के आखिरी महीने की पहली तारीख है.
- इमारत-ए-शरिया हिंद की माने तो दिल्ली का आसमान साफ था जहां चांद नजर आ गया.
- इसके अलावा, गाजियाबाद के साथ उत्तर प्रदेश के कई शहरों, पटना समेत बिहार के कई हिस्सों में बकरीद का चांद दिखने की तस्दीक हुई है.
- लिहाजा 12 अगस्त को ईद उल जुहा मनायी जाएगी.
- दिल्ली की जामा मस्जिद के इमाम सय्यद अहमद बुखारी ने भी यही जानकारी दी है कि
- उन्होंने कहा कि शुक्रवार को इस्लामी कलैंडर के आखिरी महीने का चांद नजर आ गया है और बकरीद का त्यौहार 12 अगस्त को मनाया जाएगा.
- ईद उल अजहा का चांद 10 दिन दिखाई देता है.
In India, Eid-ul-Adha which is commonly known as Bakrid will be celebrated on 12th August 2019.
It may be mentioned that on Friday, the Moon Sighting Committee met at Husaini Building, Mauzzam Jahi Market. It declared the date of Eid after confirming that the Moon was sighted in Delhi, Kolkata and Patna.
It is one of two major festivals in Islam. It is celebrated on 10th Zulhaj. However, the celebrations of the Eid can last up to three days.