भागलपुर रेलवे स्टेशन पर अगले कुछ दिनों में प्रीपेड पैसेंजर लांच की सुविधा मिलेगी इसके साथ साथ स्टेशनरी डेवलपमेंट योजना के तहत कई कार्य किए जाएंगे इसमें रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण भी शामिल है स्टेशन के सौंदर्यीकरण में भागलपुर के इतिहास और सांस्कृतिक महत्व का ख्याल रखा जाएगा यह बातें शनिवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने आए प्रभारी डीआरएम पीके मिश्रा ने कही उन्होंने बताया कई योजनाओं पर प्लानिंग स्तर का काम किया जा रहा है।
 
उस पर विशेषज्ञों की राय ली जा रही है इंजीनियर काम कर रहे हैं जल्दी ही भागलपुर रेलवे स्टेशन का स्वरूप भी बदलेगा और सुविधाएं भी बढ़ेगी प्रभारी डीआरएम ने कहा स्टेशन पर जिन यात्री सुविधाओं की कमी है उसे दृष्टिगत किया जा रहा है कोशिश है किस स्टेशन पर एयरपोर्ट की तरह सुविधाएं विकसित की जाए इसमें प्रीपेड पैसेंजर लॉन्च एक अहम सुविधा होगी इसके साथ-साथ सर्कुलेटिंग एरिया में भी कई बदलाव किए जाएंगे।

स्टेशन के इंट्री और एग्जिट मैं भी बदला होगा प्रभारी डीआरएम ने लगभग 2 घंटे तक स्टेशन के अलग-अलग हिस्से में घूमकर स्थिति का जायजा लिया और सभी ब्रांच ऑफिसर को मौके पर ही कार्य को आगे बढ़ाने के निर्देश दिया बता दें की मालदा रेल मंडल के डीआरएम तनु चंद्रा फिलहाल छुट्टी पर हैं और उनकी जगह पूर्व में आसनसोल के डीआरएम रहे और पूर्व रेलवे में फिलहाल सीएमई के पद पर तैनात पीके मिश्रा कार्यभार संभाल रहे हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *