बिहार के लखीसराय के अशोकधाम मंदिर में भगदड़ मचने के कारण एक श्रद्धालू की मौ’त हो गई जबकि कई घायल हो गए हैं. घटना उस समय घटी जब मंदिर में पूजा के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. आज सावन के अंतिम सोमवार होने के कारण पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई थी. इस मंदिर में शंकर की मूर्ति है जिस पर जल और बेलपत्र चढ़ाने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और मेडिकल टीम पहुंच गई।
घटना उस समय घटी जब मंदिर में पूजा के लिए भारी संख्या में लोग जमा हुए थे. घयलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मृ’तकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. म’रने वालों की संख्या को लेकर अभी तक आधिकारिक पुष्टी नहीं हो पाई है.
बता दें कि अंतिम सोमवार के कारण भारी संख्या में लोग पहुंचे थे. इस मौके पर यहां एक मेले का आयोजन किया जाता है. जैसे ही भगदड़ मची लोग इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान कई लोग नीचे गिर गए.