देश के गृहमंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का एक बयान सामने आया है. जिसको लेकर जमकर सुर्खियां बन रही है. अमित शाह ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से एक शिकायत होने की बात कही है.
अमित शाह ने रविवार को यह कहा कि उन्हें उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू से एक “छोटी सी शिकायत” है कि वो सत्ता पक्ष के लोगों से कुछ ज्यादा सख्ती से पेश आते हैं. शाह ने यह बात उपराष्ट्रपति के रूप में नायडू के दो साल के (अब तक के) कार्यकाल पर आधारित उनकी पुस्तक ‘लिस्निंग, लर्निंग एंड लीडिंग’ के विमोचन के मौके पर कही.
अमित शाह ने कहा कि उन्हें नायडू से “एक छोटी सी शिकायत” है कि वो (नायडू) राज्य सभा में सत्तापक्ष के लोगों से कुछ ज्यादा सख्ती से पेश आते हैं और हर मंत्री उनसे डरते हैं.
साथ ही गृह मंत्री ने ये भी कहा कि उनका दृढ़ता से यह मानना था कि जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाया जाना चाहिए क्योंकि इससे देश को कोई फायदा नहीं था.
उन्होंने आगे कहा, “मैं दृढ़ था कि अनुच्छेद 370 हटाया जाना चाहिए…अनुच्छेद 370 हटाने के बाद कश्मीर में आतंकवाद खत्म होगा और वह विकास के पथ पर अग्रसर होगा,”