बॉलीवुड सिंगर मीका को पाकिस्तान में मीका नाइट का आयोजन करना भारी पड़ा है। ऑल इंडिया सिने वर्कर्स असोसिएशन ने मीका पर प्रतिबंध लगा दिया है, साथ ही उनका पूरी तरह से बहिष्कार करने का ऐलान किया है। AICWA की ओर से कहा गया है कि 8 अगस्त को पाकिस्तान के कराची में जिस तरह से मीका ने कार्यक्रम किया है उसके बाद उनका फिल्म इंडस्ट्री बहिष्कार करेगी और उनपर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जा रहा है।

कानूनी कार्रवाई करने की मांग
AICWA के वर्कर्स इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि भारत में कोई भी मीका सिंह के साथ काम नहीं करे और अगर कोई भी मीका सिंह के साथ काम करता है तो उसे कोर्ट में इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे। AICWA ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से अपील की है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करे और मीका सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे। बता दें कि मीका सिंह पाकिस्तान में परवेज मुशर्रफ के करीबी के यहां कार्यक्रम करने गए थे, जिसमे आईएसआई और दाउद के रिश्तेदार भी शामिल हुए थे।
 
 
मीका नाइट्स
बता दें कि असद पूर्व पाकिस्तानी तानाशाह परवेज मुशर्रफ का चचेरा भाई है जिसने मीका सिंह नाइट का आयोजन किया था। उसने इस कार्यक्रम का आयोजन अपनी बेटी सेलिना की मेंहदी के मौके पर आयोजित किया था। जिस जगह पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था वह डी कंपनी के सरगना अनीस इब्राहीम और छोटा शकील के कराची स्थित घर से काफी करीब था। बता दें कि यह कार्यक्रम कराची के बीच अवेन्यू स्थित डिफेंस हाउस अथॉरिटी के फेज 8 में हुआ था।
 

 
आसानी से मिला था वीजा
पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पत्रकार ने बताया कि जोकि टिश्यू पेपर बनाने की कंपनी चलाता था, वह जनरल मुशर्रफ के कार्यकाल में बड़ा उद्योगपति बन गया। असद को पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, जावेद मिंयादाद, जहीर अब्बास का करीबी माना जाता है। प्रधानमंत्री इमरान खान से करीबी होने की वजह से असद ने आसानी से मीका सिंह के लिए वीजा उपलब्ध करा दिया, इसके अलावा मीका सिंह के ट्रूप के 14 सदस्यों को भी आसानी से पाकिस्तान का वीजा मिल गया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *