पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) पहुंचे. यहां उन्होंने विधानसभा में सदन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कश्मीर का मसला उठाया और भारत के खिलाफ में कई बयान दिया. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने और राज्य के पुनर्गठन से बौखलाए इमरान खान ने कहा है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति पैदा होती है तो इसके लिए भारत जिम्मेदार होगा.
इमरान खान ने कहा कि बीजेपी के लोग बीमार मानसिकता के हैं वह नफरत से भरे हुए हैं. भारत एक सहिष्णु समाज माना जाता था और अब जो वहां उन्होंने किया है उसके लिए उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का उल्लंघन किया है. आज जज भी डरे हुए हैं, वह (भाजपा) मीडिया को कंट्रोल कर रही है.
इमरान ने आगे कहा कि अगर कोई मुसलमान अपनी आवाज़ उठाता है तो वह उन्हें पाकिस्तान जाने के लिए कहते हैं. भारत में मुसलमान डरे हुए हैं. आरएसएस का जिन बोतल से बाहर निकल आया है और वह वापस उसे बंद भी नहीं कर रहे हैं.
इमरान खान ने यहां कहा कि अब पाकिस्तान कश्मीर के मसले को दुनिया के हर फोरम पर ले जाएगा. साथ ही अगर जरूरत पड़ी तो हम अंतरराष्ट्रीय कोर्ट भी जाएंगे. आने वाले समय में लंदन में इसको लेकर बड़ी रैली भी निकलेगी, वहीं अभी संयुक्त राष्ट्र की महासभा चलेगी वहां पर भी पाकिस्तान की तरफ से इसका विरोध किया जाएगा.
इमरान खान ने कहा कि हमारी तरफ से हर मंच पर कश्मीर की बात रखी जा रही है और मैं भी ट्वीट के जरिए दुनिया को बता रहा हूं. पाकिस्तान के पीएम ने कहा कि नरेंद्र मोदी को कश्मीर का ये फैसला काफी भारी पड़ने वाला है.
PoK की विधानसभा में इमरान खान ने कहा कि मैं दुनिया के अंदर कश्मीर की आवाज बनूंगा और हर किसी को RSS की विचारधारा के बारे में बताउंगा. PAK पीएम ने कहा कि बीजेपी वाले हिंदुस्तान में मुसलमानों की आवाज को दबा रहे हैं और उन्हें पाकिस्तान जाने की धमकी दे रहे हैं.