अमेरिका को लेकर एक बड़ा दावा पेश किया गया है. जिसके तहत यह कहा जा रहा है अमेरिका ने खाड़ी क्षेत्र को बारूद का ढ़ेर बना है.
ये दावा ईरान के विदेश मंत्री मुहम्मद जवाद जरीफ नेकिया है. जरीफ ने सोमवार कोै कहा कि पूरा खाड़ी क्षेत्र बारूद का ढेर बन गया है।
इस स्थिति के लिए उन्होंने अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है। आधिकारिक दौरे पर कतर की राजधानी दोहा पहुंचे जरीफ ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी देश खाड़ी क्षेत्र में हथियारों का जखीरा इकट्ठा कर रहे हैं।
जरीफ ने कतर के अमीर तमीम बिन हमाद अल थानी से भी मुलाकात की। कतर के ईरान के साथ ही अमेरिका से भी अच्छे रिश्ते रहे हैं। कतर खाड़ी क्षेत्र में अमेरिकी का प्रमुख सैन्य अड्डा है।
कतर, ईरान के साथ हुए परमाणु करार से अमेरिका के निकलने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में आए तनाव को कम करने के प्रयास कर रहा है। अमेरिका ने हाल में पश्चिम एशिया में अपनी सैन्य तैनाती काफी बढ़ा दी है।