सरकारी अस्पतालों के ओपीडी में मरीजों की बढ़ती भीड़ एक बड़ी समस्या है. मरीजों को पर्ची कटाने के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ता है लेकिन अब एम्स समेत तमाम सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों से ऑनलाइन Appointment ले सकते हैं. सरकार ने यह योजना 2015 में शुरू की थी. लेकिन शायद प्रचार के अभाव में इसके बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं. आप डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत लांच किए गए पोर्टल के जरिये सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों से ऑनलाइन Appointment ले सकते हैं.आप किसी खास दिन डॉक्टर की उपलब्धता भी चेक कर सकते हैं।
 
सरकारी अस्पतालों की सेवाओं के लिए ओपीडी रजिस्ट्रेशन जरूरी होता है. लेकिन अब हर सरकारी अस्पताल में ऑनलाइन ओपीडी Appointment के लिए एक निश्चित कोटा होता है. हालांकि अगर ऑनलाइन Appointment नहीं मिलता है तो आप सीधे ओपीडी में जा सकते हैं. आइए देखते हैं कैसे आप एम्स और दूसरे सरकारी अस्पतालों में ओपीडी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. मोबाइल या पीसी पर Online Registration System की साइट खोलिए . इसके लिए ors.gov.in पर क्लिक करें।

“Book Appointment Now” पर क्लिक करें। यहां आप फोन या आधार नंबर या बगैर आधार नंबर के भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अगर आधार नहीं है तो ओपीडी कार्ड की फीस अस्पताल में चुका सकते हैं। अस्पतालों की लिस्ट में से अस्पताल और अपनी जरूरत के डिपार्टमेंट का चुनाव कर सकते हैं। डेट और डॉक्टर की उपलब्धता के बीच भी चुनाव कर सकते हैं। इस साइट पर जहां जरूरत है वहां पर्सनल डिटेल भरें। यहां आपकी पर्ची जेनरेट होगी. इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं
पर्ची जेनरेट होते ही आपके Appointment को कन्फर्म करते हुए SMS आएगा। अस्पताल जाते समय ऑनलाइन पर्ची की कॉपी और आइडेंटिटी फ्रूफ ले जाएं। एम्स जैसे अस्पतालों में आप ऑनलाइन फीस भी जमा कर सकते हैं। वो पांच कैंसर जिनसे हर पुरुष को सावधान रहना चाहिए

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *