एक नई ई-पर्यटक वीजा प्रणाली (e-tourist visa fee)की घोषणा की गई है. जिसके तहत अब भारत में पर्यटकों की संख्या के आधार पर वीजा शुल्क लिया जाएगा.
पर्यटन पर राज्य सरकार के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक के दौरान पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा, ”पीक सीजन’ जुलाई से मार्च तक जब अधिक संख्या में पर्यटक आते हैं, तब भारत 25 डॉलर शुल्क के साथ 30-दिवसीय ई-पर्यटक वीजा देगा.’
उन्होंने कहा, ”लीन सीजन’ अप्रैल से जून के बीच जब पर्यटक कम आते हैं तब, भारत 10 डॉलर शुल्क के साथ 30-दिवसीय ई-पर्यटक वीजा देगा.’
पटेल ने कहा कि 80 अमेरिकी डॉलर शुल्क का नया पांच वर्षीय ई-पर्यटक वीजा और 40 डॉलर शुल्क का एक वर्षीय ई-पर्यटक वीजा भी शुरू किया गया है. उन्होंने कहा, ‘जापान, सिंगापुर, श्रीलंका के लिए लीन सीजन में ई-पर्यटक वीजा का शुल्क 30-दिन के लिए 10 डॉलर और एक वर्ष तथा पांच वर्ष के लिए 25 डॉलर होगा.’
बता दें प्रह्लाद सिंह पटेल ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राज्यों के पर्यटन मंत्रियों के सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है.