मैच फिक्सिंग में दोषी पाए जाने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(ICC) ने दो खिलाड़ियों पर बड़ा एक्शन लिया है. ICC ने इन दोनों क्रिकेटरों पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है. ये दोनों खिलाड़ी पाकिस्तानी मूल के हैं. दोनों का जन्म पाकिस्तान में ही हुआ है. जबकि एक और खिलाड़ी पर आईसीसी ने पांच साल का बै’न लगाया है.
जिन खिलाड़ियों पर आजीवन बै’न लगाया है उनमें इरफान अहमद और नदीम अहमद शामिल है. जबकि जिस खिलाड़ी पर पांच साल की रोक लगी है उसका नाम हसीब अमजद है. इन तीनों ही खिलाड़ियों पर आईसीसी एंटी करप्शन ट्रिब्यूनल में केस चला जिसमें ये दो’षी पाए गए. इन तीनों खिलाड़ियों ने पिछले दो सालों में कई इंटरनेशनल मैच फिक्स किए या फिर नतीजों को प्रभावित करने के लिए रि’श्व’त ली.
इरफान अहमद को साल 13 जनवरी, 2014 को हुए हॉन्ग कॉन्ग और स्कॉटलैंड के मैच, 17 जनवरी 2014 को हुए हॉन्कॉन्ग-कनाडा मैच, 12 मार्च 2014 को हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में फिक्सिंग और नतीजे प्रभावित करने का दो’षी पाया गया है. इसके अलावा इरफान अहमद ने साल 2014 में हुए आईसीसी वर्ल्ड टी20 क्वालिफायर मुकाबलों को फिक्स करने के लिए पैसे भी लिए. इरफान साल 2016 आईसीसी वर्ल्ड टी20 मैचों को भी फिक्स करने के लिए घूस लेने के दो’षी पाए गए हैं.
नदीम अहमद के छोटे भाई इरफान अहमद (Irfan Ahmed) का जन्म 20 नवंबर 1989 में पाकिस्तान के बहावलपुर में ही हुआ. हांगकांग क्रिकेट में ऑलराउंडर की हैसियत से खेलने वाले इरफान ने 6 वनडे खेलकर 99 रन बनाए हैं, जबकि 8 विकेट भी लिए हैं. वहीं इरफान ने 8 टी-20 मैचों में 76 रन बनाए जबकि 11 विकेट भी हासिल किए.
उन्हें 2008-09 में हांगकांग का साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था. 2010 अंडर-19 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में उन्होंने 293 रन बनाए थे. बतौर गेंदबाज वह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक को भी अपना शिकार बना चुके हैं.
28 सितंबर 1987 को पाकिस्तान के बहावलपुर में पैदा हुए नदीम अहमद (Nadeem Ahmed) हांगकांग के लिए क्रिकेट खेलते हैं. बाएं हाथ के स्पिनर नदीम ने 25 वनडे खेलकर 38 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 26 रन देकर चार विकेट लेने का है. उनका गेंदबाजी औसत 24.52 और इकोनॉमी रेट 4.21 की है. उन्होंने चार बार एक मैच में चार विकेट लिए हैं. नदीम ने 24 टी-20 मुकाबलों में 21.84 की औसत और 6.61 की स्ट्राइक रेट से 25 विकेट लिए हैं.