फ्रांस में हो रहे G7 समिट में 26 अगस्त को पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की द्विपक्षीय बैठक हुई. पीएम मोदी ने साफ-साफ कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच सारे रिश्ते द्विपक्षीय हैं. दोनों देश मिलकर सभी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं.
वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों से मेरी बातचीत हुई है. कश्मीर दोनों देशों का आपसी मामला है. दोनों देश आपस में बातचीत से समस्याएं सुलझा लेंगे.
- ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका हैं G7 के सदस्य
- विशेष अतिथि के तौर पर G7 समिट में हिस्सा ले रहे हैं पीएम मोदी
- जी7 समिट से इतर पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हुई मुलाकात
तीन देशों की यात्रा पर हैं प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस, यूएई और बहरीन की यात्रा हैं. इस क्रम में पीएम सबसे पहले दो दिन की दौरे पर फ्रांस पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित भी किया. यूएई के बाद पीएम बहरीन जाएंगे.
UAE के अबू धाबी से बहरीन दो दिवसीय दौरे के लिए निकले पीएम मोदी
मोदी बहरीन के मनामा पहुंचे, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी प्रधानमंत्री के साथ
बहरीन के प्रधानमंत्री प्रिंस खलीफा बिन सलमान अल खलीफा की मौजूदगी में पीएम मोदी का शानदार स्वागत
मोदी ने बहरीन के प्रधानमंत्री से द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा को लेकर बातचीत की
बहरीन के मनामा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री प्रिंस खलीफा बिन सलमान अल खलीफा से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए बातचीत की.
बहरीन में भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी
मैं बहरीन की यात्रा करने वाला पहला भारतीय पीएम: मोदी
बहरीन में पीएम मोदी भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे एहसास है कि भारतीय प्रधानमंत्री के रूप में मुझे बहरीन आने में काफी समय लगा. हालांकि, मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैं बहरीन की यात्रा करने वाला पहला भारतीय पीएम हूं.”
इसके साथ ही मोदी ने बहरीन के भारतीय समुदाय को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भी दी.
बहरीन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए बोले मोदी-
- मैं कल श्रीनाथजी मंदिर जाऊंगा और इस देश में शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना करूंगा. यह भी खुशी की बात है कि इस मंदिर का नवीकरण भी आधिकारिक तौर पर कल से शुरू होगा.