प्रदेश के सीएम रघुवर दास ने झारखंड की छात्राओं को एक बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने एक नया विमेंस युनिवर्सिटी बनाये जाने का ऐलान किया है. जानकारी के अनुसार युनिवर्सिटी बहुत जल्द ही बनकर तैयार होगा. सीएम के मुताबिक विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए जगह को भी चिन्हित कर लिया गया है.
उन्होंने युनिवर्सिटी के निर्माण में करीब 55 करोड़ रुपये की लागत आने की बात कही है. सीएम ने बताया की इसमें से दो तिहाई रकम केंद्र सरकार की तरफ से राज्य को दिया जाएगा. जबकि बाकि का खर्च राज्य सरकार ही उठाएगी. इस सिलसिले में 18 को एक बैठक का आयोजन किया है, जो दिल्ली में होगी. सीएम रघुवर दास ने जमशेदपुर स्थित सर्किट हाउस में यह जानकारी दी.
बता दें कि यह वीमेन्स यूनिवर्सिटी जमशेदपुर के सिदगोड़ा में बनाया जाएगा. जो रांची से कुछ किलोमीटर को दुरी पर स्थित है. रांची से कुछ दुरी बनने वाले इस युनिवर्सिटी के ऐलान के बाद से छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई है. छात्रों का ऐसा कहना है कि इंटर के बाद आगे की पढ़ाई के लिए उन्हें दुसरे राज्यों या प्राइवेट कॉलेजों में नहीं जाना होगा.