Delhi Coronavirus: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। एशिया की सबसे  बड़ी आजादपुर मंडी में भी कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बृहस्पतिवार को मंडी में अदरक का कारोबारी कोरोना से संक्रमित पाया गया। कारोबारी का उपचार साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में किया जा रहा है।
 
 
 
बता दें कि अब तक आजादपुर मंडी में कोरोना के तीन मामले सामने आ चुके हैं, जबकि एक कोरोना संदिग्ध मजदूर की रिपोर्ट आज यानी शुक्रवार को आएगी, उसे अभी घर पर क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है।
 

 
वहीं बीते मंगलवार को कोरोना से संक्रमित एक कारोबारी की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतक के संपर्क में आए 21 लोगों की जांच के नमूने लिए हैं। इनमें मृतक के परिजन व मजदूर शामिल हैं। रिपोर्ट दो दिन में आने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल इन सब को क्वारंटाइन में रखा गया है। हालांकि बृहस्पतिवार को मंडी के जिस कारोबारी को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है वह बीते एक माह से मंडी में नही आ रहे थे। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीज के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटा रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *