कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के चलते चल रहे लॉकडाउन के बीच दिल्ली में किताबें, स्टेशनरी के साथ पंखे की दुकान खोलने की अनुमति मिल गई है। दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव विजय देव ने गुरवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए। नए शिक्षा सत्र से पहले ही लॉकडाउन लागू है। पुस्तक स्टेशनरी की दुकान खुलने से बच्चे पढ़ाई के लिए किताब-कॉपी और स्टेशनरी खरीद सकेंगे। वहीं, गर्मी में बढ़ते पारे को देखते हुए पंखे की दुकान खोलने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा कृषि क्षेत्र से संबंधित भी कुछ छूट दी गई है।
आउटर-नार्थ जिले के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया इलाके में होम क्वारेंटाइन में युवक बाहर घूमता पाया गया। जबकि पुलिस ने उसे और उसके परिवार को 12 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक होम क्वारेंटाइन में रहने को कहा था। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार को दो जवान जब रात करीब 9.45 बजे वे सी-ब्लॉक पहुंचे तो रजौरा रहमान सड़कों पर घूमता पाया गया।