आज शनिवार को कुवैत अंतरराष्ट्रीय हवाई-अड्डे पर विमानों का आगमन जारी रहा. कुवैत अपने नागरिकों को वापस बुलाने के चरण दो कि आख़िरी दिन आज चला रहा था जिसमें कई अलग अलग देशों से कुवैत के नागरिक इक्कतीस अलग अलग फ़्लाइट के ज़रिए वापस शुरुआत में पहुँचे. जिसके साथ ही 2390 लोग कुवैत में पहुँच गया.
कुवैत अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज मुम्बई और दिल्ली से कुवैत एयरवेज़ की फ़्लाइट पहुँची है. गुळ जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ़ सिविल एविएशन ने आज यहाँ बताया कि कुवैत वापसी चरण 2 जो की 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चल रहा था यह सफलतापूर्वक चलते रहा.
ध्यान देने योग्य बातें इस फ़्लाइट के ज़रिये कोई भी व्यक्ति जो कुवैत का नागरिक नहीं है वह कुवैत में नहीं आया है अर्थात कोई भी विदेशी व्यक्ति या प्रवासी कामगार जो कुवैत का VISA रखा है उन्हें वापस नहीं बुलाया गया है ना ही उन्हें इस फ़्लाइट में जगह दिया गया. यह फ़्लाइट केवल कुवैती नागरिकों को लाने के लिए चलाया गया था. अतः किसी भी झाँसे में लिया ग़लत ख़बरों के बीच में न पढ़ें.