लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए चलाए जा रहे तमाम जागरूकता अभियान के बावजूद कानून तोड़ने की घटनाएं कम नहीं हो रहीं। साउथ डिस्ट्रिक के कोटला मुबारक पुर इलाके में पिकेट चेकिंग के दौरान रोके गए एक ट्रक में ड्राइवर हेल्पर समेत 27 लोग सवार मिले। हैरान करने वाली बात यह है कि नरेला से कोटला मुबारकपुर तक की दूरी करीब 40 से 45 किलोमीटर है और ड्राइवर सबको झांसा देते हुए इतनी दूर निकल आया था। इन्हें ड्राइवर मध्यप्रदेश के छतरपुर लेकर जा रहा था, जिसके बदले उसने प्रत्येक सवारी के एवज में एक हजार रुपए का भाड़ा तय किया था। पुलिस ने मामले में ड्राइवर और हेल्पर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया, ट्रक जब्त है। जबकि सभी पच्चीस लोगों को पुलिस ने फतेहपुर बेरी इलाके में शेल्टर होम में भिजवा दिया है। इनमें आठ महिलाएं और सात बच्चे भी शामिल हैं। डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया आरोपी ड्राइवर ओमप्रकाश और हेल्पर मनोज मूलरूप से छतरपुर मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं।
इधर, मंगोलपुरी में पटना जा रहे 40 लोग पकड़े गए, ड्राइवर अरेस्ट
नई दिल्ली| आउटर जिले के राजपार्क इलाके में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान टेंपो में सवार 40 लोगों को पकड़ा है। सभी को शेल्टर होम भेज दिया गया। पुलिस ने टेंपो चालक अलबेला कुमार और हेल्पर रवि शंकर को गिरफ्तार कर लिया है। इनके टेंपो पर दिल्ली से पटना तक मेडिकल उपकरण लाने ले जाने का कर्फ्यू पास लगा हुआ था। दोनों उसका फायदा उठाकर मोटी रकम लेकर सभी को पटना ले जा रहे थे। पुलिस कर्मियों ने तिरपाल हटाने के लिए कहा तो चालक आना-कानी करने लगा। पुलिसकर्मियों ने जबरन तिरपाल हटाई। टेंपो के पिछले हिस्से में मेडिकल उपकरणों के डिब्बे रखे थे।उनको हटाकर देखने पर वहां 40 लोग एक दूसरे से सटकर टेंपो में बैठे थे। पूछताछ में पता चला कि ये सभी मजदूर हैं।
सवाल: लॉकडाउन के बावजूद 30 से ज्यादा चेक पॉइंट कैसे कर गया पारलॉकडाउन में सड़कों पर पुलिस की सख्ती और चेक पॉइंट पर पहरे के बावजूद ट्रक ने कैसे नरेला से कोटला मुबारकपुर तक की करीब 40-45 किलोमीटर की दूरी तय कर ली। यही नहीं, इस बीच रास्ते में करीब से ज्यादा चेक पॉइंट से भी यह ट्रक गुजरा होगा। लेकिन बिना किसी बाधा के वहां से इतनी दूर निकल आए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
मुबाकरपुर में पिकेट चेकिंग के दौरान पकड़े गए ड्राइवर और हेल्पर। इधर, ट्रक में सवार 25 मजूदर।
उल्लंघन: छतरपुर जाने के लिए निकले थे सभी मजदूर, बिचौलिए से मिली थी सूचनाशनिवार रात साढ़े दस बजे साउथ एक्सटेंशन में पिकेट पर पुलिस ने ट्रक को पकड़ा, जिसमें सवार पच्चीस लोग सोते और बैठे मिले। ड्राइवर ने बताया ये लोग छतरपुर, मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। यहां दिल्ली में नरेला, बवाना, रिठाला, इंदिरा गांधी कैंप लोधी रोड में रहते हैं। इन लोगों ने पुलिस को जानकारी दी उन्हें एक जानकार के माध्यम से पता लगा कि मध्यप्रदेश से एक ट्रक दिल्ली आएगा और फिर वापस जाएगा।
ड्राइवर ने प्रति सवारी लिए थे एक हजार रुपए, शेल्टर होम भेजे गए सभी मजदूर