देश में कोरोना (Corona virus) का प्रकोप जारी है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री (Chief Minister) अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है. केजरीवाल ने कहा है कि अगर आपके मन में किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति के प्रति कोई दुर्भावना है तो याद रखें कि किसी दिन उसका प्लाज्मा आपकी जान बचा सकता है. उन्होंने कहा है कि मुसलमान का प्लाज्मा हिन्दू की जान बचाएगा और हिन्दू का प्लाज्मा मुसलमान की जान बचाएगा. हम सबका खून एक जैसा लाल है.

 
केजरीवाल ने कहा, एलएनजेपी अस्पताल में कल एक मरीज को प्लाज्मा दिया गया, उनकी हालत बहुत नाजुक थी. आज सुबह तक उनकी तबियत में काफी अच्छा सुधार हुआ है. जो मरीज ठीक होकर जा रहे हैं उनसे हम प्लाज्मा देने के लिए कह रहे हैं. मुझे बहुत खुशी है कि सभी धर्मों के लोग आगे आकर लोगों की जान बचाना चाहते हैं. जिन लोगों की जान बच गई वो अब कोशिश कर रहे हैं कि दूसरे लोगों की जान बचे.
 
 
दिल्ली सीएम का कहना है कि भगवान ने इंसानों के बीच खाई पैदा नहीं की है. उन्होंने कहा कि जब भी किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति के प्रति आपके मन में दुर्भावना आए तो सोचिएगा कि हो सकता है कि एक दिन उसका प्लाज़्मा आपके काम आए और आपकी जान बचाए.रिहायशी दुकाने खोलने का केंद्र सरकार (Government) का आदेश दिल्ली में भी लागू कर दिया गया है. सीएम केजरीवाल ने कहा, केंद्र सरकार (Government) के आदेश को हम दिल्ली में लागू कर रहे हैं. जो रिहायशी इलाके में दुकाने हैं, एकल दुकाने हैं वो खुलेंगी. कोई मार्केट, शॉपिंग मॉल, मार्केट कॉम्प्लेक्स नहीं खुलेगा. अगले एक हफ्ते तक हम इस आदेश के अलावा और कुछ खोलने की इजाजत नहीं दे रहे हैं. और कंटेनमेंट जोन में कोई दुकान नहीं खुलेगी.केजरीवाल ने कहा, 3 मई के बाद केंद्र सरकार (Government) लॉकडाउन (Lockdown) पर क्या फैसला लेती है इस पर निर्भर करेगा कि हम दिल्ली में क्या फैसला लेते हैं. केंद्र सरकार (Government) के निर्णय के बाद हम अपनी आगे की दिशा तय करेंगे.
 

 
पिछला एक हफ्ता दिल्लीवालों के लिए उसके पहले वाले हफ्ते से थोड़ा बेहतर रहा है. पिछले हफ्ते में कम केस आए, कम लोगों की मौत हुए और काफी लोग ठीक होकर अपने घर गए हैं.दिल्ली में कोरोना (Corona virus) की शुरुआत के बाद से 7वें हफ्ते में 850 केस दर्ज किए गए थे. पिछले हफ्ते यानी कि 8वें हफ्ते में 622 मामले आए. 7वें हफ्ते में 21 लोगों की मौत हुई और पिछले 8वें हफ्ते में 9 लोगों की मौत हुई. 7वें हफ्ते में 260 लोग ठीक हुए थे और 8वें हफ्ते में 580 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर चले गए.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *