सऊदी अरब के रियाद में फंसे 130 भारतीय ‘वंदे भारत’ निकासी मिशन के तहत रविवार को एयर इंडिया की एक विशेष उड़ान से दिल्ली पहुंचे। यह उड़ान राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शाम आठ बजे के लगभग तय कार्यक्रम के अनुसार उतरी।
सात मई से एयर इंडिया दुनिया के सबसे बड़े बचाव कार्यों में से एक में लगी हुई है, जिससे 12 देशों में फंसे 14,000 से भी अधिक भारतीयों को सात दिनों में 64 उड़ानें भरकर देश वापस लाया जाएगा।
कई भारतीयों को पहले ही इस मिशन के तहत देश के कई शहरों में पहुंचाया जा चुका है। उतरने के साथ ही यात्रियों को 14 दिन के कम से कम क्वॉरेंटाइन वक्त गुजारने के लिए व्यवस्था किया गया है जिसके लिए शुल्क भी लगाया गया है. हालांकि 14 दिन के क्वॉरेंटाइन का शुल्क कितना है इसकी विशेष रूप से जानकारी अब तक बाहर नहीं आई है.
दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उड़ान संचालन के लिए नया sop तैयार कर लिया है और उसी के अनुसार क्रियान्वयन जारी है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो भारत में जल्द ही घरेलू विमानों को चलाने की हरी झंडी दी जा सकती हैं.