वैशाली से मोहननगर और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से साहिबाबाद तक मेट्रो कॉरिडोर के विस्तार के लिए उत्तर प्रदेश प्रशासन एक बार फिर सक्रिय हुआ है। इस मामले में 13 जुलाई को एक अहम बैठक होने जा रही है।
इस बैठक में दिल्ली मेट्रो रेल निगम प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी देगी। इसी के साथ बैठक में फंडिंग पैटर्न पर विचार विमर्श भी होगा। बैठक की अध्यक्षता आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार करेंगे।
उत्तर प्रदेश में भी बन सकते हैं मेट्रो के कोच
मेट्रो के कोच विदेशों से खरीदने की दिक्कत जल्द दूर हो सकती है। उत्तर प्रदेश में भी मेट्रो के कोच बनाने की तैयारी है। इसके लिए निजी कंपनी पीपीएसआई ने यीडा में जमीन के लिए आवेदन किए हैं। उसने 10 फीसदी पंजीकरण राशि भी जमा कर दी है। अगले सप्ताह जमीन का आवंटन हो सकता है।
दरअसल, दिल्ली एनसीआर में चल रहीं अधिकतर मेट्रो के कोच विदेशों से आए हैं। अब देश में कुछ जगहों पर कोच बनने शुरू हो गए हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में अब भी मेट्रो के कोच नहीं बन रहे, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, जेवर, लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, जैसे कई शहरों मेट्रो के कई रूट प्रस्तावित हैं, जिससे अधिक कोच की जरूरत पड़ेगी। इसे देखते हुए निजी कंपनी पीपीएसआई ने 20 एकड़ जमीन मांगा है।
सेक्टर 32 में जमीन आवंटित करने पर विचार हो रहा है। कंपनी की तरफ से डीपीआर आने पर अगले सप्ताह साक्षात्कार होगा। उसमें सफल होने पर जमीन आवंटित होगी। अगर यीडा आवंटित कर देता तो प्रदेश में मेट्रो कोच बनाने वाली पहली कंपनी यीडा एरिया में शुरू हो सकेगी।