पूरी ख़बर एक नज़र
- सितंबर से चांदनी चौक की सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही होगी बंद, सिर्फ पैदल चलने वाले ही नजर आएंगे।
- लालकिला से भाई मतिदास चौक तक का काम पूरा
- रोड को पेडिस्ट्रियन नोटिफाई किया जाएगा।
गाड़ियों के अलावा पैदल चलते लोग रोड पर आएंगे नजर
सितंबर से दिल्ली में स्थित चांदनी चौक के सड़क पर गाड़ियों का शोर और धुआं पूरी तरह से थम जाएगा। केवल पैदल चलते लोगों को ही उस सड़क पर चलने की अनुमती होगी। रोड के बीचोंबीच एकाध पैडल वाले रिक्शे पर महिला या बुजुर्ग नजर आ सकते हैं लेकिन मोटराइज्ड वाहनों को इस सड़क पर चलाने की उनुमती नहीं दी जाएगी। अगर कोई व्यक्ति इस सड़क पर मोटराइज्ड वाहनों जैसे बाइक, कार, स्कूटर या साइकल लेकर आता है तो उसे नए मोटर वीकल एक्ट के तहत 20 हजार रुपये तक का जुर्माना देना होगा। पहली बार दोषी पे जाने पर 500 का जुर्माना और दूसरी बार दोषी पाए जाने पर 15 हजार रुपये तक का जुर्माना लग सकता है।
लालकिला से भाई मतिदास चौक (450 मीटर) तक रोड का काम पूरा
चांदना चौक सर्व व्यापार मंडल के प्रेजिडेंट और रीडेवलपमेंट कमीटी के मेंबर संजय भार्गव का कहना है कि लालकिला से लेकर फतेहपुरी मस्जिद तक लगभग 1300 मीटर तक रोड रीडेवलपमेंट का काम पूरा करना है और इसमें से अभी लालकिला से भाई मतिदास चौक यानी 450 मीटर तक का काम पूरा होचुका है। भाई मतीदास चौक से फतेहपुरी मस्जिद का रोड रीडेवलपमेंट का काम सितंबर तक पूरा करने का डेडलाइन जारी किया गया है।
भार्गवा ने यह जानकारी दी है कि रोड को रीडेवलप करने के बाद इस पर मोटराइज्ड वाहनों की एंट्री पर रोक लगाने के लिए इस रोड पर पेडिस्ट्रियन नोटिफाई किया जाएगा। यह काम एमसीडी द्वारा किया जाएगा। इसके बाद भी अगर मोटराइज्ड वाहन रोड पर दिखते हैं तो उन्हें जुर्माना भुगतना पड़ सकता है।