पूरी खबर एक नजर
- दिल्ली में रिकवरी रेट 87% के पार, पॉजिटिव केस 7 हफ्तों में सबसे कम देखने को मिले
- दिल्ली में कोरोना के 24 घंटों में कुल 1075 केस पाए गए, मरीजों की संख्या 1,30606 पहुंच गई।
- कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या 1,14875 है और मृत्यू की स्ख्या कुल 3827 है
पूरे देश में जहां कोरोना का चेन लगातार बढ़ता ही जा रहा है वहीं दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में कोरोना का चेन टूटता नजर आ रहा है। दिल्ली में रिकवरी रेट बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। दिल्ली में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 87% के पार हो चुका है। साथ ही यहां पॉजिटिव केस सात हफ्तों में सब से कम की स्थिती में पहुंच गया है।
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों की अगर बात करें तो पिछले 24 घंटों में 1075 केस सामने आए हैं। कोरोना मरीजों की कुल संख्या अब 1,30606 हो गई है। इनमें से एक्टिव केस 11,904 हैं और रिकवरी रेट 87.95% हैं।
बता दें कि कोरोना के कारण अभी भी मौतें हो रही हैं। अब तक कुल 3827 लोगों की मौतें हो गई है, लेकिन दूसरी ओर कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या कुल 1,14875 दर्ज की गई है।