रिंग रोड पर मूलचंद से आश्रम तक चार किलोमीटर लंबा साइकिल ट्रैक बनाने का काम तेजी से चल रहा है। पीडब्ल्यूडी सड़क के दोनों ओर साइकिल ट्रैक बनाया जा रहा है। इसका मकसद राजधानी दिल्ली में सुगम यातायात के साथ ही प्रदूषण को कम करना भी है। वहीं, जो लोग फिटनेस के लिए साइकिल चलाते हैं, उनके लिए तो यह ट्रैक काफी सुविधाजनक होगा। यह रिंग रोड की रि-डिजाइनिंग परियोजना का हिस्सा है। अगले साल तक ट्रैक का निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर लोग यहां साइक्लिंग का आनंद ले सकेंगे। मूलचंद से आश्रम तक बनने वाले इस ट्रैक के बीच में पड़ने वाली सड़कों को कॉलोनियों से जोड़ा जाएगा और जहां जरूरत होगी, वहां टी-प्वाइंट व यू-टर्न भी बनाए जाएंगे।
 
पार्किंग की भी होगी व्यवस्था
 
सड़क के दोनों ओर फ्लाईओवर के नीचे व जरूरत के अनुसार पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी। फिलहाल मूलचंद, लाजपत नगर, आश्रम फ्लाइओवर पर पार्किंग की सुविधा के लिए जगह की पहचान की गई है। यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि रिंग रोड पर सड़क के दोनों किनारों व बीच में डिवाइडर पर पर पर्याप्त हरियाली भी रहे। इसलिए जो पेड़ लगे हैं उन्हें काटा नहीं जाएगा और नए छायादार पौधे भी लगाए जाएंगे। इससे लोगों को साइकिलिंग के दौरान छाया तो मिलेगी ही, प्रदूषण से भी राहत मिल सकेगी।
 
लग रहे डिजाइनर स्ट्रीट लाइट व बेंच
ट्रैक के साथ ही जहां पर जगह उपलब्ध होगी, वहां पर लोगों के बैठने के लिए प्लेटफॉर्म व सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जा रह हैं। पीजीडीएवी कॉलेज के सामने भी ऐसा ही बनाया जा रहा है। ग्रेनाइट पत्थर से दीवारों को संवारा जा रहा है, डिजानइनर एलईडी लैंप व बेंच के साथ ही यहां पर रंग-बिरंगी टाइलों का इस्तेमाल किया जा रहा है। दरअसल, यहां पर बस स्टॉप व मेट्रो स्टेशन के साथ ही कॉलेज, मार्केट व पेट्रोल पंप भी है। इसलिए इस जगह सुंदर प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है। बीच-बीच में बने साइकिल स्टैंडों पर किराए पर साइकिलें भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *