दिल्ली में आज से ख़ुद मिलने लगा चलान.
बस गति सीमा को नियंत्रित करने के लिए बसों में 40 की गति वाले स्पीड गवर्नर लगे हैं, लेकिन बस चालकों को ओवरस्पीड के चालान मिल रहे हैं। दिल्ली परिवहन मजदूर संघ के अनुसार, डीटीसी के कई चालकों को ओवरस्पीड के संबंध में चालान प्राप्त हुए हैं।
40 के स्पीड से ज़्यादा जाने पर अपने से कट रहा हैं चलान.
दिल्ली परिवहन मजदूर संघ के महामंत्री कैलाश चंद मलिक ने बताया कि चालकों को ओवरस्पीड के चालान अब मिलने शुरू हुए हैं। यह चालान पिछले कुछ महीनों के हैं, जबकि बस चालक स्पीड गवर्नर लगे होने की वजह से 40 की गति से ज्यादा बस को चला नहीं सकता है। चालकों को ओवरस्पीड के चालान क्यों मिल रहे हैं। चार हजार रुपये की राशि वाला चालान चालक भरने में असमर्थ है।
दिल्ली होगी ज़्यादा सेफ़, लोगों को होगी राहत.
हमारी मांग है कि बस चालकों को मिलने वाले ओवरस्पीड के चालान की जांच हो। साथ ही इन चालान को निरस्त किया जाए। इसके अलावा बसों में लगे स्पीड गवर्नर की जांच हो, जिससे बस को तेज गति से दौड़ाने की स्थिति भी स्पष्ट हो जाएगी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह बेहद जरूरी है। वरना संघ इस संबंध में आंदोलन करेगा।