नमस्ते और पैर छूने के बहाने लोगों को लूटने वाले नमस्ते गिरोह का दिल्ली पुलिस ने पर्दाफाश किया और गिरोह में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों की हुई पहचान
आरोपियों की पहचान फतेहपुर टका गांव फरीदाबाद निवासी चांद मोहम्मद(35), रिसीवर दिनेश कुमार सोनी(47) और बड़ी मशीन छतरपुर का निवासी मोहल्ला नोसीबा के तौर पर हुई है। बता दे कि चांद मोहम्मद जुआरी है और वह जुए में सारा पैसा हार चुका है।
परिचित का ज्वेलर बनकर उनकी सारी ज्वेलरी लूट लेता था
दक्षिण जिला डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 17 अक्टूबर को मैदान गढ़ी थाना इलाके में एक व्यक्ति स्कूटर पर आया और एक वृद्धा हो नमस्ते और उसके पैर छूने के बाद उनके परिचित का ज्वेलर बनकर उनकी सारी ज्वेलरी लूट ली। आरोपी गहरे नीले रंग की बिना नंबर प्लेट की स्कूटी का इस तरह की वारदात में इस्तेमाल करता है, सीसीटीवी फुटेज से यह साफ हो गया है।
यहां यहां देखने को मिली ऐसी वारदातें
- गोविंदपुरी,
- अंबेडकर नगर,
- संगम विहार,
- मालवीय नगर व अन्य जगहों पर ऐसी वारदात देखने को मिली है।