1 नवंबर से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की बुकिंग होगी शुरू, मोबाईल पर मैसेज के जरिए खरीदार को दी जाएगी जानकारी
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत का फैसला
मंगलवार को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 1 नवंबर से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और कलर कोडेड स्टिकर के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू की जाएगी।
होगी होम डिलीवरी
साथ ही प्रयोग के तौर पर इनकी होम डिलीवरी भी की जाएगी जिसके लिए सौ से दो सौ रुपये तक शुल्क देना होगा।
7 नवंबर से लगाने का काम हो जाएगा शुरू
सात नवंबर से इसे लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। मोबाईल पर मैसेज के जरिए खरीदार को नंबर प्लेट तैयार होने की जानकारी कार विक्रेता के द्वारा दी जाएगी
इस बैठक के दौरान सोसाइटी ऑफ इंडियान ऑटोमोबाइल मेनुफेक्चरर्स (सियाम) ने बताया कि एचएसआरपी तथा कलर स्टीकर उपलब्ध कराने में संभावित देरी की दिक्कतों को कैसे दूर किया जाए।
वहीं एचएसआरपी निर्माता रोजमेर्टा की ओर से बताया गया कि एचएसआरपी की बुकिंग एक नवंबर तथा इसे लगाने का कार्य सात नवंबर से शुरू कर दिया जाएगा। नंबर प्लेट तैयार होने पर कार विक्रेता की ओर से खरीदार को मोबाइल मैसेज भेजा जाएगा।