ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन व्यवस्था में बदलाव लाया गया
एआरटीओ प्रशासन एके पांडे के हवाले से कहा गया है कि गुरुवार को ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन व्यवस्था में बदलाव लाया गया है। अब ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन की सुविधा सिर्फ 8 घंटे ही दी जाएगी। लर्निंग लाइसेंस के आवेदक कंप्यूटर पर परीक्षा देते हैं और स्थाई व ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण के आवेदक बायोमीट्रिक प्रणाली के लिए परिवहन विभाग के कार्यालय में जाते हैं।
रात में लोग नहीं करते थें आवेदन, इसीलिए लिया गया ये फैसला
बता दें कि परिवहन विभाग की वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन की व्यवस्था है। पहले यहां आवेदन की सुविधा चौबीसों घंटे दी जाती थी, लेकिन जानकारी न होने के कारण लोग रात में आवेदन न के बराबर करते थें।
सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक ही लिया जायेगा आवेदन
इसी बात को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग ने 24 घंटे ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था को खत्म करते हुए ये कहा है कि अब ये सुविधा सिर्फ सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक यानि की सिर्फ आठ घंटे ही दी जाएगी। फ़ीस भी ऑनलाइन जमा किया जाएगा।