अलीपुर के ओम विहार कॉलोनी में रहता था बच्चा
नौ साल के एक बच्चे को पटाखे के साथ खिलवाड़ करना बहुत महँगा पड़ गया। उसे इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। अलीपुर के ओम विहार कॉलोनी में रहने वाला प्रिंस दूसरी कक्षा का छात्र था। वो अपने माता पिता के साथ रहता था। उसके पिता मजदूरी करते हैं और मां एक खेत में काम करती हैं।
बुधवार की है घटना, घरवालों ने पुलिस को नहीं किया था सूचित
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने के मुताबिक ये घटना बुधवार की है जब एक स्थानीय दुकान से बच्चे ने पटाखे खरीदें फिर वो पटाखा जलाकर उसके ऊपर स्टील का गिलास रख दिया। पटाखा फटते ही उस गिलास का एक हिस्सा उसके शरीर में धंस गया। बिना पुलिस को रिपोर्ट किए उसके परिवारवाले उसे अस्पताल ले गए जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। शुक्रवार को सोशल मिडिया के द्वारा पुलिस को इस बात की जानकारी हुई।
घरवालों ने आस पास के दुकानों पर लगाया पटाखे बेचने के आरोप
जहां यह हादसा हुआ था, वहाँ केवल पांच दुकानों को ही पटाखे बेचने का लाइसेंस दिया गया है। हालांकि पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि बच्चों ने पटाखे को रामलीला स्थल से उठाया था लेकिन परिवार वालों ने कहा है कि ऐसे पटाखे आस पास के छोटे दुकानों में आसानी से मिलते हैं।