जिलाधिकारियों और पुलिस को दी गयी निर्देशों को पालन करवाने की जिम्मेदारी, ऑनलाइन नहीं मिलेंगे पटाखे
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बढ़ते प्रदूषण पर सख़्त रवैया अपनाते हुए सभी जिलाधिकारियों और पुलिस को यह ज़िम्मेदारी दी है कि दिल्ली में सिर्फ ग्रीन पटाखे ही जले इस बात पर ख़ास ध्यान दिया जाए।
दिल्ली सरकार कोशिश कर रही है कि किसी भी सामान्य पटाख़े के जगह सिर्फ और सिर्फ ग्रीन पटाखे का ही इस्तेमाल किया जाये। साथ ही सिर्फ लाइसेंस वाले व्यापारियों को ही पटाख़े बेचने की अनुमति है। यहां तक की ऑनलाइन भी पटाख़े की बिक्री नहीं की जाएगी।
बने जिम्मेदार नागरिक, तय समय पर ही जलाएं पटाखे
इतना ही नहीं ग्रीन पटाख़े जलाने के लिए भी एक समय निश्चित किया गया है। आप केवल उस वक़्त ही पटाखे जला सकते हैं न कि दिनभर। बताते चलें कि दिवाली और गुरुपर्व के दिन आप केवल रात 8 से 10 बजे के बीच ही पटाखे जला सकते हैं। वहीँ, क्रिसमस और नए साल के मौके पर रात 11:55 से 12:30 तक ही पटाखों के इस्तेमाल की अनुमति होगी। पर याद रखें कि वो पटाख़े ग्रीन ही होने चाहिए।