परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने एक ट्वीट में दी जानकारी
कोरोना के कारण दिल्ली सरकार ने प्रत्येक बसों में सिर्फ़ 17 यात्रियों को ही सफ़र करने की अनुमति दी थी। लेकिन त्योहारों के आगमन और बस कर्मियों की मांग पर बस की पूरी सीटों पर यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति दे दी गयी है। शनिवार को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने एक ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी।
यात्रियों को राहत की उम्मीद, बशर्ते वो खुद को कोरोना से बचाने के नियमों को मानें
बता दें की बसों में सिमित यात्रियों को सफर के चलते लोगों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन इस एक फैसले के बाद बस स्टैंड की भीड़ और बसों के लम्बे इंतज़ार से यात्रियों को राहत मिलेगी।
खड़े होकर यात्रा करने करने की नहीं होगी अनुमति
लेकिन इस अनुमति के साथ यात्रियों को उचित सामाजिक दूरी और मास्क लगाने जैसे कोरोना से बचाव के नियमों का सख़्ती से पालन करने की सलाह दी गयी है। यात्री सिर्फ बैठ कर ही सफ़र कर सकते हैं।