हो रहे हैं नए नए प्रयोग
त्योहारों के मध्यनज़र दिल्ली से बहुत सारी बसों का परिचालन शुरू हो चूका है। यात्रियों के सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए यात्रा नियमों में बहुत तरह के बदलाव भी किये गए हैं। उन्हीं बदलावों में से एक है मोबाइल ऐप के जरिए बसों के टिकट खरीदना यानि कि ई-टिकटिंग।
ऐप करें डाउनलोड, उठाएं सस्ते किराए का लाभ
साथ ही राहत की बात ये है कि ई-टिकटिंग करने पर आपको किराए में दस फीसदी की छूट मिलने की संभावना है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में चार्टर ऐप डाउनलोड करना होग फिर बस में लगे क्यू आर कोड को स्कैन करने के बाद आपको अपना टिकट मिल जायेगा।
अभी ये साफ़ नहीं है कि कब से मिलेंगी ये रियायते
हालांकि ये छूट कब से मिलेगी ये बात स्पष्ट नहीं की गयी है। बता दें कि ई-टिकटिंग का ट्रायल किया जा रहा है और लोगों से इस बाबत सुझाव भी लिए जा रहे हैं।