दिपावली व छठ पूजा में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को लेकर कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।
कई पूजा स्पेशल का परिचालन पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के विभिन्न स्टेशनों से विभिन्न स्टेशनों तक किया जा रहा है। ईसीआर के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि
- ट्रेन संख्या 05680 गुवाहाटी- मडुआडीह पूजा स्पेशल 14 नवंबर को 06.00 बजे गुवाहाटी से मडुआडीह के लिए खुलेगी। इस ट्रेन का परिचालन वाया न्यू जलपाईगु़ड़ी, हसनपुर रोड, छपरा के रास्ते किया जाएगा।
- ट्रेन संख्या 05685 सिलचर-कानपुर सेंट्रल पूजा स्पेशल 14 नवंबर को 22.00 बजे सिलचर से कानपुर सेंट्रल के लिए खुलेगी। इस ट्रेन का परिचालन वाया गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुड़ी, बरौनी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते किया जाएगा।
- ट्रेन संख्या 05686 डिब्रूगढ़- प्रयागराज पूजा स्पेशल 14 नवंबर को 12.00 बजे डिब्रूगढ़ से प्रयागराज के लिए खुलेगी। इस ट्रेन का परिचालन वाया गुवाहाटी, न्यू जलपाईगु़ड़ी, बरौनी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते किया जाएगा।
- ट्रेन संख्या 05687 न्यू तिनसुकिया -नागपुर पूजा स्पेशल 14 नवंबर को 06.00 बजे न्यू तिनसुकिया से नागपुर के लिए खुलेगी। इस ट्रेन का परिचालन वाया गुवाहाटी, न्यू जलपाईगु़ड़ी, हसनपुर रोड, मुजफ्फरपुर, दानापुर के रास्ते किया जाएगा।
- ट्रेन संख्या 04452/04451 इस्लामपुर-नई दिल्ली-इस्लामपुर पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 04452 नई दिल्ली-इस्लामपुर पूजा स्पेशल 13, 15 एवं 16 नवंबर को 20.00 बजे नई दिल्ली से खुलेगी।
- जबकि गाड़ी सख्या 04451 इस्लामपुर-नई दिल्ली पूजा स्पेशल इस्लामपुर से 14, 16 एवं 17 नवंबर को 15.30 बजे नई दिल्ली के लिए खुलेगी। इस ट्रेन का परिचालन वाया प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, दानापुर के रास्ते किया जाएगा ।
- ट्रेन संख्या 04454/04453 आनंदविहार टर्मिनल -सीतामढ़ी-आनंदबिहार टर्मिनल पूजा स्पेशल 04454 आनंदविहार टर्मिनल -सीतामढ़ी पूजा स्पेशल 15 नवंबर को 23.45 बजे आनंदविहार टर्मिनल से खुलेगी।
- जबकि गाड़ी सख्या 04453 सीतामढ़ी- आनंदविहार टर्मिनल पूजा स्पेशल सीतामढ़ी से 16 नवंबर को 23.35 बजे बजे आनंदविहार टर्मिनल के लिए खुलेगी ।
इस ट्रेन का परिचालन वाया मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर के रास्ते किया जाएगा।
- ट्रेन संख्या 04456/04455 आनंदविहार टर्मिनल- भागलपुर-आनंदविहार टर्मिनल पूजा स्पेशल 04456 आनंदविहार टर्मिनल -भागलपुर पूजा स्पेशल 13 एवं 17 नवंबर को 23.55 बजे आनंदविहार टर्मिनल से खुलेगी।
- जबकि गाड़ी सख्या 04455 भागलपुर-आनंदविहार टर्मिनल पूजा स्पेशल भागलपुर से 15 एवं 19 नवंबर को 00.20 बजे भागलपुर से खुलेगी।
- ट्रेन संख्या 04458/04457 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली पूजा स्पेशल 04458 नई दिल्ली-पटना पूजा स्पेशल 13 नवंबर को 21.00 बजे नई दिल्ली से खुलेगी।
- जबकि ट्रेन संख्या 04457 पटना-नई दिल्ली पूजा स्पेशल पटना से 14 नवंबर को 23.00 बजे पटना से नई दिल्ली के लिए खुलेगी। इस ट्रेन का परिचालन वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय, वाराणसी, बरेली के रास्ते किया जाएगा ।
- सीपीआरओ ने बताया कि ये सभी स्पेशल ट्रेनें पूर्णत: आरक्षित हैं। स्वयं एवं सहयात्री की सुरक्षा के मद्देनजर यात्रा के दौरान कोविड-19 से बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पालन करना होगा।