20 रोड एक्सीडेंट हुए हैं
दुबई में नवंबर 2020 तक तेज गति के कारण 20 रोड एक्सीडेंट हुए हैं। जिनमें 4 लोगों की जान चली गई और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। हालाँकि 2019 से ये कम था, 2019 में तेज गति के कारण 26 एक्सीडेंट हुए थे।
लोगों को जागरूक करना है
इसी बाबत दुबई पुलिस ने anti-speeding campaign मंगलवार को लांच किया। Brig Saif Muhair Al Mazrouei, director-general of the Dubai Police’s Traffic Department के अनुसार campaign का मुख्य मकसद लोगों को तेज गति के कारण हो एक्सीडेंट को रोकना और लोगों को जागरूक करना है।
जिनकी वजह से ऐसे एक्सीडेंट को बढ़ावा मिलता है, उनपर फोकस
उन लोगों पर ज्यादा फोकस किया गया है जिनकी वजह से ऐसे एक्सीडेंट को बढ़ावा मिलता है। बता दें कि ये campaign कोरोना से बचाव के लिए दिए गए निर्देशों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।
The post दुबई में तेज गति के कारण 20 रोड एक्सीडेंट हुए हैं, अब पुलिस कर रही लोगों को जागरूक appeared first on GulfHindi.com.