मुफ्त में कोरोना के खिलाफ Pfizer-BioNTech vaccine मिलेगा

दुबई में आज से मुफ्त में कोरोना के खिलाफ Pfizer-BioNTech vaccine देने वाला है। लेकिन इसके लिए निवासियों और प्रवासियों को हेल्थ केयर सेंटर से पहले appointment बुक करना होगा।

hotline number 800342 पर कॉल करें

बता दें कि जब आप hotline number 800342 पर कॉल करेंगे तो आपको एक वॉइस मैसेज मिलेगा। जिसमे बताया जायेगा कि इस चरण में बुजुर्गों, वैलिड वीसा वाले निवासियों और chronic illness से पीड़ित 18 वर्ष से ज्यादा के युवकों को वैक्सीन दिया जाएगा। साथ ही Dubai Health Authority (DHA) के अधिकारी के अनुसार appointment बुक करने के लिए सबके पास Medical Record Number (MRN) होना चाहिए।

MRN नहीं है, उन्हें info@dha.gov.ae पर संपर्क करना चाहिए

बताते चलें कि जिनके पास MRN नहीं है, उन्हें info@dha.gov.ae पर संपर्क करना चाहिए। इसके लिए उन्हें बस अपने मोबाइल नंबर और Emirate ID (front and back) की जरूरत पड़ेगी। सूत्रों के अनुसार Pfizer-BioNTech vaccine दुबई में Zabeel, Al Barsha, Nad Al Hammar और Al Mamzar हेल्थ सेंटर्स पर उपलब्ध होगा।

The post मुफ्त में मिलेगा कोरोना वैक्सीन, जानें क्या होगी अपॉइंटमेंट लेने की प्रक्रिया appeared first on GulfHindi.com.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *