जिसमें 150,000 doses मंगाए गए थे
बताते चलें कि इस सप्ताह के शुरुवात में ही कुवैत में Pfizer-BioNTech vaccine का पहला खेप पहुंचा था, जिसमें 150,000 doses मंगाए गए थे।
225,000 Kuwaiti citizens और foreign residents को दिया जाएगा कोरोना का टीका।
Kuwaiti Prime Minister ने लिया पहला डोज
Kuwaiti Prime Minister Sheikh Sabah Al Khalid Al Sabah ने आज coronavirus के खिलाफ vaccination campaign शुरू करते हुए उन्होंने पहला डोज लिया। साथ ही प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि अभी पूरी दुनिया को रोना से पीड़ित है, ऐसे में vaccine एक उम्मीद की किरण के तौर पर देखी जा रही है। उन्होंने लोगों से सुरक्षा नियमों को पालन करने की अपील भी की।
लगभग 1 साल तक vaccination campaign चलाया जाएगा
Kuwait Health Minister Dr Basil Al Sabah के हवाले से कहा गया है कि वैक्सीन की और भी खेप मनाए जाएंगे और लगभग 1 साल तक vaccination campaign चलाया जाएगा।