बहुत ही सावधानी के साथ कैंपेन करते-करते सोशल मीडिया के जरिए लोगों में इस प्रकार का नफरत भर दिया गया है कि अब क्या सही है और क्या गलत इसका फर्क कर पाना मुश्किल है.
लोगों को पहले देशभक्ति के नारे लगवाए गए फिर इस देशभक्ति के नारों के भीतर उग्र स्वरूप को मलाई के तरह बोल दिया गया और फिर पता ही नहीं चला कि भारत के जो युवा भारत माता की जय बोलने के साथ मन से पुलकित और गौरवान्वित महसूस करते थे वह अब यह बोलते हुए देश के खिलाफ ही उग्र कार्य कर रहे हैं.
https://twitter.com/DelhiJalBoard/status/1342047165716164608?s=20
स्थितियां चाहे जो भी हो लेकिन जो हो रहा है वह बिल्कुल एक सोच से परे की चीजें हैं. दिल्ली के आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के कार्यालय में भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे लगाते हुए लोगों ने ना ही किसी देश के वीरों को याद किया बल्कि सीधा उन लोगों ने कार्यालय में हमला बोल दिया और तोड़फोड़ करते हुए बवाल मचाया.
राजनीति का यह सोशल एक्सपेरिमेंट अब भारत में काफी घातक सा हो गया है जगह-जगह लोग भारत माता की जय और अन्य नारों के जरिए अपने आप को देश का बड़ा पुलिंदा बताते हुए गैर जिम्मेदार हरकत करते हुए आसानी से देखे जा सकते हैं इसका बड़ा उदाहरण आज दिल्ली रहा.
https://twitter.com/gulfhindinews/status/1342094856659746817?s=20
1 मिनट के लिए आप आंखें बंद कर भारत माता की जय मन में तीन बार बोलकर देखें आप का भाव भारत माता और भारत देश के लिए कितना प्रतिबद्धता जाहिर करता है यह आप महसूस कर पाएंगे लेकिन अगर इसी भाव को किसी उग्र सोच के साथ मिलाकर लोगों की टीम खड़ी कर एक गलत कार्य करने को उकसा दिया जाए तो यही भाव कहीं ना कहीं दूसरे के बिछाए गए जालो का शिकार होकर अपने ही देश के विरुद्ध कार्य करने लगती हैं कृपया इन से बचें वरना कल आपके भी घर पर इसी प्रकार की चीज है लोग अपने आप को सही सिद्ध करते हुए आपका घर उजाड़ जाएंगे.