तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर सिंघु बॉर्डर पर चल रहा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के किसानों का आंदोलन सोमवार को 47वें दिन में प्रवेश कर गया है।
 
इस बीच सिंघु के साथ टीकरी, यूपी गेट समेत दिल्ली-एनसीआर के आधा दर्जन बॉर्डर पर किसान प्रदर्शनकारी डटे हुए हैं, उनकी एक ही मांग है कि तीनों केंद्रीय कृषि कानून वापस लिए जाएं। वहीं, किसानों के प्रदर्शन के चलते चिल्ला बॉर्डर के साथ गाजीपुर बॉर्डर को भी आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। इससे गाजियाबाद और नोएडा से दिल्ली आ रहे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कई इलाकों में तो सोमवार सुबह से ही जाम लगना शुरू हो गया है। किसानों के प्रदर्शन के चलते दिल्ली यातायात पुलिस (Delhi Traffic Police) ने चिल्ला और गाजीपुर बॉर्डर बंद होने के चलते वैकल्पिक रास्तों का अपनाने की सलाह दी है। इसके मुताबिक, उत्तर प्रदेश से दिल्ली आ रहे वाहन चालक आनंद विहार, डीएनडी, भोपुरा और लोनी बॉर्डर के रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *