भागलपुर/बांका: पूर्व MLA भोला यादव के बेटे पप्पू यादव को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सुचना मिलने के बाद एमएलसी ऐनके यादव भी उनका हाल जानने मायागंज अस्पताल पहुंचे। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर बौंसी बाजार में मुख्य सड़क को जाम कर दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
रविवार की शाम पप्पू यादव बाइक ड्राइव करके कुशमाहा से बौंसी आ रहे थे। इसी क्रम में जबड़ा मडुआवरन रोड के पास बाइक पर सवार होकर आये दो अपराधियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया। उनपर तीन फायरिंग की गई। इस दौरान उनकी कमर में एक गोली लग गई। जिसके बाद पप्पू मौके पर गिर गए , जबकि अपराधी मौके पर से फरार हो गए।
उसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें किसी तरह से नजदीकी अस्पताल पहुँचाया। जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। पप्पू को गोली लगने की खबर मिलते ही उनके शुभचिंतकों के बीच हड़कंप मच गया। कहा जा रहा है कि उनके कई शुभचिंतक उनसे मिलने अस्पताल भी पहुँच गए।
बताया जा रहा है कि कटोरिया के पूर्व विधायक भोला यादव के पुत्र प्रफुल्ल चंद्र यादव उर्फ पप्पू यादव पंचायत चुनाव ने खड़ा होने वाले थे। पप्पू यादव पहले भी जिला परिषद और मुखिया का चुनाव लड़ चुके हैं। जबकि उनकी पत्नी भी पंचायत समिति की सदस्य रह चुकी हैं।