भागलपुर से नयी बस सेवा चालू.
भागलपुर से तारापुर के बीच सरकारी बस सेवा जल्द ही शुरू होगी। इससे भागलपुर समेत नयागांव, कुमैठा, मिश्रपुर, सुल्तानपुर, श्यामपुर, पनसल्ला, आजाद नगर पनसल्ला, कुमारपुर, कटहरा, दौलतपुर, खानपुर, शाहाबाद आदि सैकड़ों गांव के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। सुल्तानगंज विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल ने बताया कि परिवहन मंत्री ने इसकी स्वीकृति दे दी है।
भागलपुर के इन महतवपूर्ण जागो पर होगी stopage.
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भागलपुर कोर्ट, सरकारी व प्राइवेट दफ्तर एवं अन्य कार्यो को लेकर भागलपुर जाने के लिए एक सरकारी बस की मांग परिवहन मंत्री शीला कुमारी से की थी। उन्होंने एक सरकारी बस की स्वीकृति दे दी है। सरकारी बस सुबह तारापुर से खुलेगी और असरगंज, नयागांव कालीस्थान, कुमैठा, कटहरा, शाहाबाद, अबजूगंज, सुल्तानगंज, अकबरनगर होते हुए 10 बजे भागलपुर पहुंचेगी। फिर शाम 4:30 बजे भागलपुर से खुलेगी और उसी रास्ते से वापस तारापुर पहुंचेगी। भागलपुर परिवहन विभाग से भी बातचीत हो गई है।