भागलपुर के पीरपैंती निवासी दस वर्षीय बच्चे में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जेएलएनएमसीएच के एमसीएच वार्ड में भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है। अन्य कई बच्चे लगातार फ्लू से पीड़ित से हो रहे हैं। चिकित्सक इस बात पर मंथन कर रहे हैं कि कहीं यह कोरोना के तीसरी लहर का आगाज तो नहीं। चार दिन पहले सर्दी-खांसी और बुखार से पीड़ित इस बच्चे को डा. खलील अहमद की यूनिट में भर्ती किया गया था। पीरपैंती के विधायक ने उसे भर्ती करवाया था।
पांच सितंबर को जब सीटी स्कैन किया गया तो बच्चे में कोरोना के लक्षण मिले। इसकी पुष्टि जेएलएनएमसीएच के शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष डा केके सिन्हा ने की है। लेकिन अस्पताल अधीक्षक डा असीम कुमार दास ने इसकी पुष्टि नहीं की है। डा. सिन्हा ने कहा कि सिटी स्कैन में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद उसे एमसीएच वार्ड में भर्ती किया गया। विभाग के सह प्राध्यापक डा. खलील अहमद ने बताया कि लक्षण कोरोना का रहते हुए भी एंटीजन और आरटीपीसीआर में निगेटिव रिपोर्ट मिला था।