आय से अधिक संपत्ति मामले में आíथक अपराध इकाई ने पिछले दो माह में आधा दर्जन पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों व कíमयों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, अब तक की जांच में काली कमाई के मामले में पटना जिला पुलिस बल में सिपाही व पुलिस मेंस एसोसिएशन का प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार धीरज सबसे आगे है। उसके पास आय से 544 फीसद अधिक संपत्ति मिली है। ईओयू ने 21 सितंबर को उनके नौ ठिकानों पर छापेमारी की जिसमें नौ करोड़ 47 लाख 66 हजार 745 रुपये की चल अचल संपत्ति मिली है ।
सबसे पहले एसडीओ के ठिकाने पर छापा :
इओयू टीम ने सबसे पहले 13 अगस्त को डेहरी के निलंबित अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की। उनके पालीगंज, गाजीपुर और पटना स्थित आवास पर की गई छापेमारी में एक करोड़ 22 लाख 74 हजार 481 रुपये की संपत्ति मिली है। दो सितंबर को पालीगंज के निलंबित एसडीपीओ तनवीर अहमद के पटना और बेतिया के ठिकानों पर छापेमारी की गई।
- कई फीसद आय से अधिक संपत्ति मिली है पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज के पास
- कई फीसद अधिक संपत्ति मिली है भोजपुर के निलंबित मोटरयान निरीक्षक विनोद कुमार के पास
यहां करें शिकायत
कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायत आíथक अपराध इकाई को ईमेल, वाट्सएप या टेलीफोन व मोबाइल नंबर के जरिए कर सकता है। इसके अलावा डायल 100 पर भी शिकायत दर्ज की जा सकती है।
टेलीफोन : 0612-2215142
वाट्स-एप : 8544428428