कोरोना संक्रमण को देखते हुए पिछले साल 20 फरवरी से पटना से काठमांडू और जनकपुर के लिए बस सेवाओं को बंद कर दिया गया था। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने नेपाल के लिए रुकी हुई बस सेवा फिर से शुरू कर दी है । बता दे पहले दिन पटना और गया से 20 यात्री नेपाल गए वहीं नेपाल से गया और पटना आने वाली बसों की भी सीटें भरी हुई थी ।

नेपाल सरकार ने शुरू कर दी बस सेवा

जानकारी के मुताबिक दीपावली से ठीक पहले दोनों देशों की सरकारों द्वारा बस सेवा फिर से शुरू करने पर सहमति बनी थी। इस बाबत दीपावली के दिन बिहार से नेपाल के लिए बस सेवा की शुरुआत के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने हरी झंडी दे दी थी । बता दें कि काठमांडू से पटना के लिए बस सेवा की शुरुआत दीपावली से पहले ही नेपाल सरकार की ओर से की गई थी।

इतना तय हुआ था बस का किराया

बिहार में कागजी कामो में हुई देरी की वजह से बसों के परिचालन में एक-दो दिन की देरी आयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना से काठमांडू जाने के लिए 1015 रुपए किराया देना होगा वही गया से काठमांडू के लिए 250, मुजफ्फरपुर से काठमांडू के लिए 805 और पटना से जनकपुर के लिए 1250 रुपया किराया देना होगा ।

संबंधों में आएगी मधुरता

बोधगया- पटना- काठमांडू तथा पटना- जनकपुर के बीच बस सेवा शुरू होने से नेपाल से बिहार और बिहार से नेपाल जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी । इसके अलावा बिहार एवं नेपाल के पर्यटन स्थलों का भी विकास हो सकेगा । साथ ही भारत-नेपाल संबंधों में भी मधुरता आएगी । बस सेवा के उद्घाटन के मौके पर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के मुख्यमंत्री प्रबंधक, निगम के विधि परामर्शी डॉ आनंद कुमार एवं प्रशासक श्याम किशोर मौजूद थे ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *