आज फिर कटी रहेगी बिजली
भागलपुर में काली प्रतिमा विसर्जन के मद्देनजर शनिवार दोपहर 2 बजे से बिजली की कटौती शुरू कर दी गई थी।बता दें कि 24 घंटे से अधिक देर तक चलने वाले विसर्जन के दौरान रविवार देर रात तक भी बिजली आपूर्ति बाधित रह सकती है। शनिवार को अलीगंज क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन को लेकर दोपहर 2 बजे से ही बिजली काट दी गई थी फिर शाम 7 बजे आपूर्ति के बाद लोगों को राहत मिली। इसके अलावा दर्जनों इलाकों में रात 8 बजे तक बिजली नहीं आई। मुंदीचक में विसर्जन को लेकर हॉस्पिटल फीडर शाम 4 बजे बंद रहा।
दिसंबर में पूरा होगा काम
दरअसल, प्रतिमा विसर्जन के दौरान बरसों से बिजली की कटौती होती रही है। बिजली कंपनी का दावा है, अगले साल से राहत मिलेगी। विसर्जन रूट पर अगले माह से केबल व क्रॉसिंग पर अंडरग्राउंड तार लगेंगेे।यह काम अप्रैल में टाटा पावर को करना था लेकिन अब दिसंबर तक काम पूरा होगा।
शहर में बिछाई जाएगी अंडरग्राउंड तार
बता दें कि शहर में 1345 किलोमीटर क्षेत्रफल में 33 हजार, 11 हजार और लो टेंशन लाइन हैं। जानकारी के अनुसार, केबलिंग, रोड क्रासिंग की जगहों पर अंडरग्राउंड तार बिछाने, तारों को ऊंचा करने के लिए पोल बदलने का काम दिसम्बर से शुरू होगा। इससे आशा है कि 2022 में प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान बिजली कटौती की समस्या नहीं रहेगी।