सोमवार को राजधानी दिल्ली में पद्मा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज को पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इस मौके पर उनकी बेटी बांसुरी ने उनके लिए यह पुरस्कार स्वीकार किया । इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे ।
महान प्रवक्ता एवं कुशल राजनेता थी पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
एक महान वक्ता, एक विनम्र इंसान, संपूर्ण रूप में एक सक्षम राजनेता और एक अत्यंत प्रभावी व्यक्तित्व की धनी सुषमा स्वराज ने मानवता की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया था । भारतीय राजनीति की स्तंभ रही पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने कुशल नेतृत्व के बदौलत इस देश के लोगों के जीवन में बदलाव लाने की पूरी कोशिश की । सिर्फ 25 साल की उम्र में जब विधायक चुनकर आई तब से उन्होंने पलटकर नहीं देखा । उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिली उन्होंने उसे पूरी लगन से निभाया । विपक्षी दलों में भी वह बेहद लोकप्रिय थी ।
कई हस्तियों को मिला सम्मान
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु, भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी रानी रामपाल, शास्त्रीय गायक छन्नूलाल मिश्रा, गायक अदनान सामी और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सहित चिकित्सा एवं रक्षा क्षेत्र के कई सदस्यों को सोमवार को आयोजित पद्म भूषण वितरण कार्यक्रम में पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।